चश्‍मा साफ करने के निंजा टेक्निक्‍स

28 Feb 2025

Satish Vishwakarma

बहुत से लोग कई दिनों तक अपने चश्मे के लेंस साफ नहीं करते और धुंधले चश्मे से ही देखते रहते हैं, जिससे उनकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है.  

धुंधले चश्मे से आंखों पर बुरा असर

कुछ लोग अगर चश्मा साफ करते भी हैं, तो उनका तरीका गलत होता है, जैसे—मुंह की सांस लेंस पर छोड़कर पोंछना या शर्ट, दुपट्टे आदि से लेंस साफ करना.

ऐसी गलती कभी न करें

इन तरीकों से चश्मा साफ होने के बजाय और अधिक गंदा हो जाता है, साथ ही लेंस पर स्क्रैच आने की संभावना भी बढ़ जाती है. सबसे पहले आइए जानते हैं कौन सी गलती नहीं करनी है.

 लेंस पर स्क्रैच की संभावना बढ़ जाती 

 कभी भी अपने चश्मे के लेंस को टिशू, पेपर टॉवल या नैपकिन से साफ न करें, क्योंकि यह लेंस की सतह को नुकसान पहुंचा सकते हैं.   

चश्में को टिशू, पेपर और टॉवल  से साफ न करें

अपने चश्मे को हमेशा घरेलू डिटर्जेंट, हेयरस्प्रे और परफ्यूम से दूर रखें, क्योंकि ये लेंस की कोटिंग को खराब कर सकते हैं.  

इन चीजों से हमेशा दूर रखें

कभी भी फैब्रिक सॉफ़्नर वाले तौलिये से अपने चश्मे का लेंस न पोंछें, इससे लेंस पर धुंधली परत रह सकती है. साथ ही गंदे हाथों से चश्मा साफ न करें. 

फैब्रिक सॉफ़्नर से साफ न करें

चश्मा साफ करने के लिए बाजार में कई तरह के लेंस वाइप्स मिलते हैं. ये विशेष रूप से लेंस और कैमरा क्लीनर के रूप में काम करते हैं. इनकी खासियत यह होती है कि यह लेंस पर किसी भी तरह की धारियां या निशान नहीं छोड़ते है.

लेंस वाइप्स  

चश्मा साफ करते वक्त सबसे पहले अपने हाथ अच्छे से धो लें.  फिर पानी और बिना लोशन वाले साबुन की एक बूंद से चश्मे के लेंस और फ्रेम को हल्के हाथों से धोएं. 

घर पर कैसे साफ करें

 साबुन हटाने के लिए लेंस को साफ पानी से धो लें. इसके बाद चश्मे को मुलायम, साफ माइक्रोफाइबर कपड़े या लिंट-फ्री कॉटन कपड़े से पोंछ लें.  

माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें

यह भी ध्यान दें कि नोज पैड, डंडियों के सिरे (जो कानों के पीछे रहते हैं), और लेंस के किनारों को भी साफ करें, क्योंकि वहां धूल, कचरा और त्वचा का तेल जमा हो सकता है.   

इसे भी साफ करें