28 Feb 2025
Satish Vishwakarma
अक्सर हमें लगता है कि किसी भी देश के नागरिक और निवासी एक ही होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, नागरिकता और निवासी दोनों अलग-अलग होते हैं. आइए जानते हैं, इन दोनों में क्या अंतर है.
नागरिकता किसी संप्रभु राज्य में व्यक्तित्व और सदस्यता की कानूनी स्थिति होती है. यह किसी व्यक्ति को उस देश के भीतर संविधान के तहत विशेष अधिकार मिलते हैं.
नागरिकता
निवास एक परमिट होता है, जो किसी व्यक्ति को कुछ शर्तों के साथ किसी विशेष देश में रहने की अनुमति देता है, जिनका पालन करना अनिवार्य होता है.
निवासी
नागरिकता का अर्थ है किसी देश से कानूनी जुड़ाव होना, जबकि निवासी का मतलब किसी देश में रहने की अनुमति होना है.
नागरिकता का मतलब
नागरिक स्थायी होते हैं, जबकि निवासी अस्थायी हो सकते हैं.
स्थायी और अस्थायी
किसी देश के नागरिक को मतदान करने, पासपोर्ट रखने और राजनीतिक पदों पर चुनाव लड़ने का अधिकार होता है, जबकि निवासियों को ये अधिकार नहीं मिलते.
नागरिक के अधिकार
निवासियों को अपने परमिट की शर्तों का पालन करना होता है.
निवासी के अधिकार
नागरिकों को आमतौर पर वीजा-फ्री देशों तक जाने की अनुमति होती है, जबकि निवासियों के साथ ऐसा नहीं होता.
वीजा-फ्री देशों में जाने की अनुमति