6 March 2025
Satish Vishwakarma
किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. अक्सर कई लोग कोबरा और किंग कोबरा को एक ही समझते हैं. क्योंकि दोनों का नाम एक सा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. आपको बता दें दोनों में जमीन और आसमान का फर्क है.
कोबरा नाजा वंश का मेंबर है, जबकि किंग कोबरा ओफियोफैगरस वंश का सदस्य है.
दोनों की है अलग प्रजाति
कोबरा सांप की लंबाई औसत 3 से 7 फीट तक होती है. जबकि किंग कोबरा औसत 6 मीटर (करीब 20 फीट) तक लंबा होता है.
लंबाई के मामले में
भोजन के मामले में दोनों में बड़ा अंतर है हैरानी की बात ये है कि किंग कोबरा जहरीलो सांपो को खाता है. इसमें कोबरा भी शामिल है. वहीं कोबरा चूहा, मेंढक, छिपकली, पक्षीयों को खाता है.
किंग कोबरा खाता है दूसरे सांपों को
किंग कोबरा छोटे-बड़े कोबरा सांप को निगल जाता है, इसलिये इसका नाम 'किंग' पड़ा.
क्यों पड़ा किंग कोबरा नाम
कोबरा का रंग भी इससे काफी मिलता-जुलता है. इंडियन कोबरा काले, भूरे, पीले, लाल या सफेद रंग के होते हैं. इनके फन के ऊपर वी की आकार की होती है.
कैसा दिखता है कोबरा
किंग कोबरा की बात करें तो ये मुख्यत: वेस्टर्न घाट, ईस्टर्न घाट, उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट के इलाकों में पाए हैं. कोबरा और किंग कोबरा दोनों बहुत जहरीले हैं. किंग कोबरा एक बार में इतना जहर उगलता है, जिससे करीब 20 लोगों की जान ली जा सकती है.
किंग कोबरा
भारत में कोबरा की मुख्य तौर पर चार प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें स्पेक्टिकल्ड कोबरा, मोनोप्लेड कोबरा, सेंट्रल एशियन कोबरा तथा अंडमान कोबरा शामिल हैं.
भारत में कोबरा की प्रजाति