08 March 2025
Pradyumn Thakur
सामान्य अंडों के लिए मुर्गियों को पारंपरिक तरीके से पाला जाता है. इसमें संकुचित जगह होती है. वहीं ऑर्गेनिक अंडे मुर्गियों को स्वच्छ और खुले वातावरण में पाले जाते हैं.
सामान्य अंडों के लिए मुर्गियों को सिंथेटिक पेस्टीसाइड्स, जीएमओ और एंटीबायोटिक्स वाली खुराक दी जाती है. वहीं ऑर्गेनिक अंडे में मुर्गियों को जीएमओ, सिंथेटिक पेस्टीसाइड्स और एंटीबायोटिक्स जैसा खाना नहीं दिया जाता है.
सामान्य अंडे की मुर्गियों को बाहर जाने का अवसर नहीं मिलता है. वहीं ऑर्गेनिक मुर्गियों को स्वच्छ वातावरण में बाहर जाने की स्वतंत्रता होती है.
सामान्य फार्मों में मुर्गियों को नियमित रूप से एंटीबायोटिक्स दिए जाते हैं. लेकिन ऑर्गेनिक अंडे में एंटीबायोटिक्स का उपयोग केवल स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है.
सामान्य फार्मों में मुर्गियों के आहार में कीटनाशकों का उपयोग हो सकता है. वहीं ऑर्गेनिक फार्मों में कीटनाशकों का उपयोग पूरी तरह से निषेध होता है.
सामान्य अंडों में अधिक संक्रमण का खतरा होता है. वहीं ऑर्गेनिक अंडों में मुर्गियों का वातावरण अधिक स्वच्छ और सुरक्षित होता है.