28 Feb 2025
Satish Vishwakarma
अक्सर हम पासपोर्ट और वीजा को लेकर भ्रमित हो जाते हैं. हमें लगता है कि पासपोर्ट और वीजा एक ही चीज हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आइए जानते हैं दोनों में क्या अंतर है और इनका क्या महत्व है.
पासपोर्ट किसी भी देश द्वारा जारी किया जाने वाला आधिकारिक यात्रा दस्तावेज होता है, जो अपने नागरिकों को देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति देता है.
पासपोर्ट क्या है?
वीजा एक ऐसा दस्तावेज होता है, जो किसी व्यक्ति को किसी दूसरे देश में यात्रा करने की अनुमति देता है.
वीजा क्या है?
कहने का मतलब यह है कि पासपोर्ट वह दस्तावेज होता है, जिसके जरिए आपका देश आपको दूसरे देश में जाने की अनुमति देता है, जबकि वीजा वह दस्तावेज होता है, जिसके जरिए दूसरा देश आपको अपने देश में आने की अनुमति देता है.
मतलब
पासपोर्ट आपकी पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है. पासपोर्ट के जरिए आप विदेश जा सकते हैं और वहां से लौट भी सकते हैं.
राष्ट्रीयता को बताता है
वीजा कई प्रकार के होते हैं, जैसे कि टूरिस्ट वीजा, बिजनेस वीजा, स्टूडेंट वीजा और जर्नलिस्ट वीजा. वीजा जारी करने के नियम हर देश के अलग-अलग होते हैं.
वीजा के प्रकार
पासपोर्ट भी कई प्रकार के होते हैं. भारत में मुख्य रूप से 4 प्रकार के पासपोर्ट जारी किए जाते हैं.
पासपोर्ट के प्रकार
भारत में चार कलर के पासपोर्ट मिलता है, जिसमें नीला (Ordinary Citizens), सफेद (Government officials) मरून (Diplomat) और नारंगी (Migrant Labourer) है.
पासपोर्ट का रंग
भारत में पासपोर्ट विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs - MEA) द्वारा जारी किया जाता है.
पासपोर्ट कौन जारी करता है?