स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर में फर्क

20 March 2025

Tejas Chaturvedi

स्टॉक स्प्लिट में कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को छोटे हिस्सों में बांट देती है, जिससे हर शेयर की कीमत कम हो जाती है.

स्टॉक स्प्लिट

अगर किसी कंपनी का 1 शेयर 1000 रुपये का है और 2:1 स्टॉक स्प्लिट होता है, तो अब एक शेयर की जगह दो शेयर मिलेंगे, और हर शेयर की कीमत 500 रुपये हो जाएगी.

उदाहरण

इसका मकसद शेयर को सस्ते बनाना होता है, ताकि ज्यादा निवेशक इसे खरीद सकें और शेयर बाजार में इसका लिक्विडिटी बढ़ सके.

स्टॉक स्प्लिट क्यों किया जाता है?

बोनस इश्यू में कंपनी अपने मौजूदा निवेशकों को मुफ्त में अतिरिक्त शेयर देती है.

बोनस इश्यू

अगर कंपनी 1:1 बोनस इश्यू देती है, तो जिसके पास 10 शेयर हैं, उसे 10 और शेयर मुफ्त में मिल जाएंगे.

उदाहरण

यह कंपनी के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन को दर्शाने और निवेशकों को लाभ करने के लिए किया जाता है.

बोनस इश्यू करने की वजह 

स्टॉक स्प्लिट में हर शेयर के छोटे हिस्से कर दिए जाते हैं, जिससे कीमत घट जाती है. बोनस इश्यू में निवेशकों को मुफ्त में नए शेयर मिलते हैं, लेकिन कुल निवेश का मूल्य वही रहता है.

सीधा-साधा फर्क

Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.

डिस्क्लेमर