11 March 2025
Pradyumn Thakur
शाहरुख खान की कुल संपत्ति मार्च 2025 में लगभग 770 मिलियन डॉलर (करीब 6,300 करोड़ रुपये) है.
शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता हैं और एशिया के सबसे अमीर अभिनेता हैं.
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 14 फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.
वहीं माधुरी दीक्षित की कुल संपत्ति करीब 250 करोड़ रुपये है. माधुरी दीक्षित ने अपने करियर के अलावा कई व्यापारिक निवेश भी किए हैं.
माधुरी ने साल 2018 में RnM मूविंग पिक्चर्स नामक एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला. माधुरी की ऑनलाइन डांस अकादमी "Dance With Madhuri" साल 2013 में शुरू हुई थी.
माधुरी दीक्षित और उनके पति ने GOQii एक फिटनेस टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म में निवेश किया है. माधुरी ने Colstay प्राइवेट लिमिटेड में भी निवेश किया. यह को-लिविंग स्पेस के लिए फेमस है.
माधुरी ने साल 2024 में स्विगी में 3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. शाहरुख खान की संपत्ति माधुरी दीक्षित से कहीं अधिक है.
शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेता हैं. वहीं माधुरी का बिजनेस अलग अलग क्षेत्रों में फैला हुआ है. शाहरुख खान के पास फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कमाई है.