बिजली से चलने वाली ट्रेन में जनरेटर कार का क्या काम?

11 March 2025

Pradyumn Thakur

भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. इससे रोजाना लाखों लोग ट्रैवल करते है.

देश की लाइफलाइन

आप जब ट्रैवल करते होगे तब आपने देखा होगा कि ट्रेन में एक जनरेटर कार होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जब ट्रेन बिजली से चलती है तो फिर जनरेटर क्यों लगाते है. आइए जानते है.

जनरेटर कार

कुछ ट्रेनों में जनरेटर कार लगाया जाता है. जनरेटर कार ट्रेन में बेहद अहम होता है. लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरेटर कार लगाया जाता है.

लंबी दूरी में होता है मददगार

एसी कोच को अधिक पावर की जरूरत होती है. सिर्फ बिजली के भरोसे ट्रेनों में एसी नहीं चल सकते. जनरेटर से पावर मैनेज किया जाता है.

अधिक पावर की होती है जरूरत

इंजन के नीचे बैटरी भी लगी होती है. यह चार्ज रहती है. बैटरी की ऊर्जा पर्याप्त नहीं होती इसलिए जनरेटर कार जरूरी है.

इसलिए जरुरी है जनरेटर कार

जनरेटर कार शताब्दी, दुरंतो, गरीब रथ, तेजस और राजधानी में होता है. जनरेटर कार लंबी दूरी की ट्रेनों में लगाया जाता है.

इन ट्रेनों में होती है जनरेटर कार

ट्रेन के बीच में एसी कोच लगाए जाते हैं. जनरल डिब्बे शुरू और अंत में होते हैं. ताकि भीड़ बंट सके.

एसी कोच

बैटरी की ऊर्जा पर्याप्त नहीं है. लिहाजा जनरेटर यान लगाना जरूरी हो जाता है. इससे बिजली की सप्लाई बिना किसी रुकावट के बनी रहे और एसी को आराम से चलाया जा सके.

आराम से हो सके काम