25 Jan 2025
Shashank Srivastava
आज के दौर में मोबाइल फोन की अहमियत काफी ज्यादा है. सभी के हाथ में फोन दिख ही जाता है.
इसमें फोटो, वीडियो से लेकर तमाम ऐसी जानकारियां होती हैं जिसे में किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं.
उन तमाम चीजों को सिक्योर रखने के लिए लोग अपने फोन में तरह तरह के पासवर्ड और कोड का पहरा रखते हैं.
लेकिन क्या हो, जब सभी जतन करने के बाद भी आपके मोबाइल फोन पर हो रही एक्टिविटी की जानकारी किसी तीसरे तक पहुंच रही हो.
दरअसल आज ऐसे कई एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर बाजार में आ गए हैं जिनकी मदद से हैकर, लोगों की पर्सनल बातचीत और डाटा को आसानी से हासिल कर सकता है.
लेकिन परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. अगर आपके फोन का कैमरा या माइक किसी के कंट्रोल में है, तब एंड्रॉयड का यह सिस्टम आपको सूचित कर देगा.
दरअसल, एंड्रॉयड का एक फीचर है जिसके जरिये माइक या कैमरा एक्टिव होने पर फोन के ऊपरी कोने के दाहिने साइड हरे रंग की लाइट लगेगी.
इस लाइट का मतलब यह है कि आपके माइक का एक्सेस किसी एप्लीकेशन के पास है. अगल आपके मोबाइल में ये दिख रहा है तो सजह हो जाएं.
किसी भी तरह के संदिग्ध एप्लीकेशन को अपने फोन से तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. ताकि एक्सेस को रोका जा सके.