11 March 2025
Soma Roy
Lakme ब्यूटी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है. ये ब्रांड जितना खास है उसके नाम का मतलब भी काफी दिलचस्प है.
यह नाम भारत और फ्रांस के मेल का एक शानदार नमूना है. इसमें भारतीय संस्कृति और फ्रेंच कल्चर की झलक मिलती है.
लैक्मे नाम पेरिस में मशहूर एक ओपेरा से प्रेरित है. यह ओपेरा जंगलों, मंदिरों और पूर्वी रहस्यों की पृष्ठभूमि पर आधारित था.
लैक्मे का नाम हिंदू देवी लक्ष्मी से भी लिया गया है, जो धन और सुंदरता की प्रतीक हैं.
इस ब्रांड को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सिमोन टाटा की अहम भूमिका रही है. वह एक स्विस मूल की भारतीय बिजनेसवुमन थी.
सिमोन ने नवल एच. टाटा से शादी की और मुंबई में बस गईं, जहां वे टाटा परिवार का हिस्सा बनीं. 1962 में वे Lakme बोर्ड में शामिल हुईं और 1982 में चेयरपर्सन बन गईं.
Lakme का नाम सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि दो देशों की दोस्ती और देवी लक्ष्मी की चमक का प्रतीक है.