Lakme का हिंदी में क्‍या है मतलब, फैशन डिजाइनर भी नहीं बता पाएंगे

11 March 2025

Soma Roy

Lakme ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री का एक जाना-माना नाम है. ये ब्रांड जितना खास है उसके नाम का मतलब भी काफी दिलचस्‍प है.

नाम है दिलचस्‍प 

यह नाम भारत और फ्रांस के मेल का एक शानदार नमूना है. इसमें भारतीय संस्कृति और फ्रेंच कल्‍चर की झलक मिलती है.

दो देशों की झलक 

लैक्‍मे नाम पेरिस में मशहूर एक ओपेरा से प्रेरित है. यह ओपेरा जंगलों, मंदिरों और पूर्वी रहस्यों की पृष्ठभूमि पर आधारित था.

ओपेरा से प्र‍ेरित 

लैक्‍मे का नाम हिंदू देवी लक्ष्मी से भी लिया गया है, जो धन और सुंदरता की प्रतीक हैं.

लक्ष्‍मी देवी की झलक

इस ब्रांड को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सिमोन टाटा की अहम भूमिका रही है. वह एक स्विस मूल की भारतीय बिजनेसवुमन थी.

इनकी अहम भूमिका 

सिमोन ने नवल एच. टाटा से शादी की और मुंबई में बस गईं, जहां  वे टाटा परिवार का हिस्सा बनीं. 1962 में वे Lakme बोर्ड में शामिल हुईं और 1982 में चेयरपर्सन बन गईं. 

कैसे बनीं चेयरपर्सन 

Lakme का नाम सिर्फ एक ब्रांड नहीं, बल्कि दो देशों की दोस्ती और देवी लक्ष्मी की चमक का प्रतीक है.

दोस्‍ती का प्रतीक