17 March 2025
Satish Vishwakarma
ओला, जिसे पहले ओला कैब्स के नाम से जाना जाता था की स्थापना 2010 में भाविश अग्रवाल और अंकित भाटी ने की थी.
ओला एक स्पेनिश शब्द है, जिसका अर्थ "Hello" होता है. लोग अक्सर OLA का फुल फॉर्म भी सर्च करते हैं, लेकिन इसका कोई ऑफिशियल फुल फॉर्म नहीं है.
ओला का मतलब क्या है?
ओला इलेक्ट्रिक की मूल कंपनी ANI Technologies है, जो ओला कैब्स की पैरेंट कंपनी भी है.
क्या है ओला इलेक्ट्रिक?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पोचमपल्ली शहर में बनाए जाते हैं. 500 एकड़ में फैली यह फैक्ट्री पूरी तरह से ऑटोमेटेड है.
कहां है ओला इलेक्ट्रिक का प्लांट?
ओला फ्यूचर फैक्ट्री में बैटरी पैक, मोटर, वाहन फ्रेम और दूसरी ईवी कंपोनेंट्स बनाए जाते हैं।.
क्या बनता है ओला फ्यूचर फैक्ट्री में?
ओला इलेक्ट्रिक भारत को 100 फीसदी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर ले जाने के लिए बैटरी टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही है.
क्या है ओला इलेक्ट्रिक का विजन?
ओला भारत का सबसे बड़ा मोबिलिटी प्लेटफॉर्म और दुनिया की सबसे बड़ी राइड-हेलिंग कंपनियों में से एक है, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके के 250 से अधिक शहरों में सेवा देती है.
भारत का सबसे बड़ा टैक्सी प्लेटफॉर्म
ओला का मुख्यालय बैंगलोर में है.
कहां है मुख्यालय