29 Oct 2024
Yateendra Lawaniya
साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय चंद्रशेखर यानी विजय थलापति ने फुल टाइम राजनीति में एंट्री ले ली है. उन्होंने अपनी खुद की तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी बनाई है.
थलापति साउथ के सबसे सफल और लोकप्रिय अभिनेता हैं. उनके पास कई बीच साइड बंगले और करोड़ों रुपये की लग्जरी कारें हैं. उन्होंने इसी वर्ष फरवरी में अपनी पार्टी बनाई है.
थलापति का चेन्नई स्थित बीच साइड पर बंगला हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के बीच हाउस से इंस्पायर्ड बताया जाता है, इसकी कीमत करोड़ों में ती हैं.
थलापति रोल्स रॉयस के फैन हैं. उनके पास रोल्स रॉयस की सबसे महंगी घोस्ट कार है. इसके साथ ही दो BMW SUV भी हैं.
विजय थलापति की नेटवर्थ करीब 420 करोड़ रुपये है. उनकी सालाना आय 120 करोड़ रुपये के करीब है. वे परिवार के साथ चेन्नई स्थित बीच होम में रहते हैं.
विजय फिल्मों के साथ ही ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से विजय सालाना 10 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं.
थलापति विजय ने विल्लुपुरम में पार्टी के पहले सम्मेलन में कहा कि भाजपा TVK की वैचारिक प्रतिद्वंद्वी है, जबकि DMK राजनीतिक विरोधी
थलापति विजय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बिगिल है, जो 2019 में आई. इसने 321 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फ़िल्म में विजय फुटबॉल खिलाड़ी बने थे.
थलपति विजय एकमात्र तमिल अभिनेता हैं, जिनकी 8 फिल्मों ने 200 करोड़ रुपये की कमाई की है. उनकी लेटेस्ट फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम भी इस सूची में शामिल है.