मुंबई इंडियंस से CSK तक, IPL टीमों पर है इन अरबपतियों का हाथ

26 March 2025

VIVEK SINGH

मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग $120 बिलियन है. मुंबई इंडियंस के साथ उनका नाम ही टीम को एक मजबूत ब्रांड बनाता है. 

 मुकेश अंबानी - मुंबई इंडियंस  

CVC कैपिटल पार्टनर्स एक ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म है, जो लगभग €186 बिलियन की संपत्ति मैनेज करती है. उनकी मजबूत वित्तीय स्थिति ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल में एक नई पहचान दी है. 

 CVC कैपिटल पार्टनर्स - गुजरात टाइटंस

आरपी-एसजी ग्रुप के चेयरमैन, संजीव गोयनका की कुल संपत्ति करीब $4.5 बिलियन है. उनकी प्रोफेशनल स्किल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल की प्रतिस्पर्धी टीमों में से एक बना दिया है. 

 संजीव गोयनका - लखनऊ सुपर जायंट्स

सन नेटवर्क के मालिक कलानिथि मारन की कुल संपत्ति लगभग $2 बिलियन है. उनकी मीडिया साम्राज्य और प्रोफेशनल समझ ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक मजबूत टीम बनाया है.  

कलानिथि मारन - सनराइजर्स हैदराबाद

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की नेट वर्थ करीब $600 मिलियन है. उनकी ग्लोबल पहचान और ब्रांडिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक ग्लोबल फैन बेस प्रदान किया है.  

  शाहरुख खान - कोलकाता नाइट राइडर्स  

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति करीब $30 मिलियन है. उनकी उत्साही पर्सनैलिटी और टीम के प्रति समर्पण ने पंजाब किंग्स को अलग पहचान दी है.  

 प्रीति जिंटा - पंजाब किंग्स  

मनोज बड़ाले, राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक हैं, जिनकी संपत्ति लगभग $160 मिलियन है. उनकी प्रोफेशनल स्किल  ने राजस्थान रॉयल्स को एक नई पहचान दी है.  

मनोज बड़ाले - राजस्थान रॉयल्स  

सीमेंट उद्योग के प्रमुख और इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन. श्रीनिवासन की नेट वर्थ लगभग $90 मिलियन है. उनकी क्रिकेट  अनुभव ने चेन्नई सुपर किंग्स को मजबूत और सफल टीम बनाया है.  

 एन. श्रीनिवासन - चेन्नई सुपर किंग्स