08 March 2025
Satish Vishwakarma
वैसे भारत में अंडा करीब 80 से 90 रुपये प्रति दर्जन का रेट है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अमेरिका में अंडे कि कितनी कीमत है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अमेरिका में अंडे के रेट को लेकर परेशान हो गए हैं.
अंडे के रेट को लेकर ट्रंप परेशान
अमेरिका में इन दिनों अंडों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इस महंगाई से आम जनता परेशान है.
अमेरिका में अंडे की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी
जो अंडा पहले मात्र 2 डॉलर में मिलता था, अब उसकी कीमत 10 डॉलर प्रति दर्जन ( 871 रुपया) तक पहुंच गई है.
कभी 2 डॉलर, अब 10 डॉलर में बिक रहा अंडा
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अंडों की महंगाई के लिए सीधे-सीधे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया है.
एलन मस्क ने बाइडेन को ठहराया दोषी
यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार, इस साल अंडों की कीमतों में 41% तक की वृद्धि हो सकती है.
41% तक बढ़ सकती हैं अंडों की कीमतें
बर्ड फ्लू के चलते अंडे देने वाली मुर्गियों को मारना पड़ा, जिससे अंडों की सप्लाई पर असर पड़ा है.
बर्ड फ्लू बना महंगाई की बड़ी वजह
अंडों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कई अमेरिकी परिवार अब अपने घरों में मुर्गियां पालने लगे हैं.
अमेरिकी लोग अब खुद पाल रहे हैं मुर्गियां
अमेरिका के कई शहरों में अंडों की कीमत 10 डॉलर यानी लगभग 871 प्रति दर्जन तक पहुंच चुकी है.
10 डॉलर यानी 870 रुपये प्रति दर्जन में बिक रहा अंडा