18 Feb 2025
satish vishwakarma
सरकारी नौकरियों में बैंक जॉब को लेकर युवाओं में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. हजारों युवा बैंक भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. बैंकों में क्लर्क, पीओ और मैनेजर समेत तमाम पदों पर भर्तियां होती हैं. हालांकि, इन्हीं में से एक पद कैशियर का भी है.
कैशियर का मुख्य काम कस्टमर्स से पैसे का लेन-देन करना होता है. इसके साथ ही वह बैंक में हुए कुल लेन-देन का रिकॉर्ड भी रखता है.
बैंक कैशियर बनने के लिए आपको IBPS Clerk या SBI Clerk जैसी परीक्षाएं देनी होती हैं.
बैंक कैशियर के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है. आपका ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से हो सकता है.
आमतौर पर 20 से 28 साल होती है, लेकिन कुछ कैटेगरी को छूट मिलती है, यानी ऐज रिलेक्सेशन की सुविधा मिलती है.
इसके लिए सबसे पहले आपका प्रीलिम्स एग्जाम होता है. उसे पास करने के बाद आपको मेंस एग्जाम देना होता है. अगर आपने इसे भी निकाल लिया, तो फिर आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
SBI क्लर्क का शुरुआती बेसिक पे 26,730 रुपये होता है. इसके अलावा कई भत्ते भी मिलते हैं.
इसके तहत हाउस रेंट अलाउंस, डियरनेस अलाउंस और ट्रैवलिंग अलाउंस मिलता है.
इसके लिए हर साल IBPS और SBI Clerk भर्ती निकलती है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.