21 Mar 2025
Shashank Srivastava
भारत के सभी राज्यों के पास उनकी अपनी-अपनी हाईकोर्ट होती है. हालांकि मौजूदा समय में देश में कुल 25 हाई कोर्ट हैं.
इन हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस और जज, दोनों ही होते हैं. कई लोगों को सपना होता है कि आगे चलकर वह हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जज बनें.
ऐसे में कई बार लोगों के मन में सवाल आता होगा कि न्याय और अन्याय का फैसला करने वाले जजों की आखिरी सैलरी कितनी होती है.
आज आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं. इसी के साथ हम आपको सैलरी के अलावा मिलने वाले अलाउंस की भी जानकारी देंगे.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को हर महीने 2.5 लाख रुपये बतौर सैलरी मिलती है. वहीं इन्हें 20 लाख रुपये तक की ग्रेच्युटी भी मिलती है.
बात अब हाईकोर्ट के जज की. तो हर महीने, हाईकोर्ट के जज को बतौर सैलरी 2.25 लाख रुपये दिए जाते हैं. इनकी ग्रेच्युटी भी 20 लाख रुपये होती है.
इससे इतर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बतौर फर्निशिंग अलाउंस 8 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं हाईकोर्ट के जज को 6 लाख रुपये मिलते हैं.
इसके अलावा उन्हें ट्रैवल अलाउंस भी दिया जाता है. चीफ जस्टिस को वह 34 हजार रुपए मिलते हैं, वहीं जज को 27 हजार रुपये.
इससे इतर, हाईकोर्ट के जज और चीफ जस्टिस को उनकी बेसिक सैलरी का 24 फीसदी हाउस रेंट अलाउंस (HRA) होता है.