21 Mar 2025
Shashank Srivastava
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स यानी UAE दुनिया के पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है.
यह अपनी ऊंची इमारत, शानदार मौसम, बढ़ा कंज्यूमर मार्केट और वाइब्रेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फेमस है.
वहीं दुबई की बात करें तो यहां पर हर साल काफी बड़े तादाद में टूरिस्ट आते हैं. इसके अलावा यह शहर अपने हाई लिविंग स्टैंडर्ड और शानदार सैलरी के लिए भी जाना जाता है.
दुबई में कई ऐसे काम हैं जिसके लिए कॉलेज डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है. और तो और उसके अच्छे पैसे भी मिलते हैं.
आज हम आपको बताएंगे कि दुबई में काम करने वाला प्लंबर आखिर महीने की कितनी कमाई कर लेता होगा.
दुबई में प्लंबर की सैलरी एक्सपीरियंस के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. लेकिन फिर भी औसतन एक प्लंबर हर महीने AED 2,350 से AED 2,423 तक कमा सकता है.
यूनाइटेड अरब एमिरेट्स की करेंसी AED यानी अरब एमिरेट्स दिरहम होती है. मौजूदा समय में 1 रुपये की वैल्यू दुबई में 23.42 दिरहम है.
इस हिसाब से, दुबई के 2,350 दिरहम से 2,423 दिरहम की कीमत भारत में 55,028 रुपये से लेकर 56,737 रुपये हो सकती है.
हालांकि यह ध्यान रखना अहम है कि यह अनुमानित सैलरी है. एक्सपीरिएंस और दूसरे आधारों के मद्देनजर सैलरी बढ़ या घट भी सकती है.