17 March 2025
Pradyumn Thakur
सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से स्पेस फंसी हुई थी. ऐसे में अब वे पृथ्वी पर वापस लौट रहे हैं.
मस्क के SpaceX Dragon spacecraft से धरती पर आने के लिए पूरी तरीके से तैयार है.
ऐसे में आइए जानते है कि इस SpaceX Dragon spacecraft की स्पीड कितनी है.
ये स्पेसक्राफ्ट औसतन 28 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की गति से यात्रा करता है.
स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को एक फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पृथ्वी के चारों ओर 90 मिनट में एक पूर्ण कक्षा पूरी करता है.
NASA के अनुसार उनकी वापसी 18 मार्च को शाम 5:57 बजे फ्लोरिडा में होगा.