भारत का 100 रुपया पाकिस्तान में जाकर कितना हो जाता है?

21 Dec 2024

Shashank Srivastava

अमेरिकी रुपये की तुलना में भारतीय रुपये की वैल्यू काफी कम है. वहीं दूसरी ओर, भारत के रुपया का वैल्यू कई दूसरे देशों से अधिक भी है.

भारत की करेंसी

भारत का एक रुपया वियतनाम, लाओस, इंडोनेशिया सहित कई दूसरे देशों की तुलना में काफी ज्यादा है.

मजबूत है रुपया

इसमें हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश और पाकिस्तान भी शामिल हैं. यहां के एक रुपये की कीमत पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकर काफी बढ़ जाती है.

पड़ोसी देश के करेंसी से मजबूत रुपया

काफी लोग पाकिस्तान के करेंसी से भारतीय रुपये की तुलना करते हैं.

इंडिया और पाकिस्तान

हालांकि पाकिस्तान की करेंसी जिसे पाकिस्तानी रुपया कहा जाता है, के सामने भारतीय करेंसी काफी मजबूत है.

रुपया

इस बात का अंदाजा हम अपने 1 रुपये की कीमत पाकिस्तान में और वहां के 1 रुपये की कीमत भारत में कर के लगा सकते हैं.

किसका 1 रुपया भारी?

पाकिस्तान का 1 रुपये भारत में आ कर 0.30 रुपया यानी 30 पैसे हो जाएगा.

पाकिस्तान का 1 रुपया

वहीं भारत के एक रुपये की कीमत पाकिस्तान में जाकर 3.28 रुपये हो जाएगा. यानी दोनों देशों के करेंसी में तकरीबन 3 रुपये का फर्क है.

भारत का 1 रुपया

उसी तर्ज पर भारत के 100 रुपये की कीमत पाकिस्तान में 328 रुपये हो जाएंगे. 

भारत का 100 रुपया