09 March 2025
Pradyumn Thakur
भारत और न्यूजीलैंड दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी. ऐसे में आइए जानते है कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में गेंद का वजन कितना होता है.
गेंद के नया होने पर कम से कम 5.5 आउंस (155.9 ग्राम) और अधिकतम 5.75 आउंस (163 ग्राम) होता है.
गेंद का सरकम्फ्रेंस कम से कम 8.81 इंच (22.4 सेंटीमीटर) और अधिकतम 9 इंच (22.9 सेंटीमीटर) होती है.
मैच में इस्तेमाल होने वाली सभी गेंदों की निगरानी अम्पायर ही करते है. विकेट गिरने पर और खेल में किसी भी रुकावट पर गेंद का कब्जा अम्पायर के पास होता है.
महिला क्रिकेट के लिए गेंद का वजन 4.94 आउंस (140 ग्राम) से 5.31 आउंस (151 ग्राम) के बीच होता है.
जूनियर क्रिकेट (अंडर 13) में गेंद का वजन 4.69 आउंस (133 ग्राम) से 5.06 आउंस (144 ग्राम) तक होता है.
अगर दोनों कप्तान में से कोई भी चाहें तो वे हर पारी के शुरू होने पर नई गेंद मांग सकते हैं. एक दिन से ज्यादा लंबे मैचों में फील्डिंग टीम के कप्तान 80 ओवर के बाद नई गेंद मांग सकते हैं.
जब नई गेंद ली जाती है तो अंपायर बैटर्स और स्कोरर को सूचित करते है. अगर गेंद खो जाए तो अम्पायर उसे बदल सकते है.