06 Apr 2025
Shashank Srivastava
क्या आप किसी ऐसे फोन की कल्पना कर सकते हैं जो डिस्प्ले के आर-पार देखने की सुविधा देता हो. लोगों में ऐसे फोन को लेकर क्रेज बना रहता है.
लेकिन हम आपको बताएंगे कि क्या आने वाले समय में ऐसे फोन दिख सकते हैं. देखिए, ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले मौजूद होने के बाद भी ट्रांसपेरेंट फोन बनाना मुश्किल है.
ट्रांसपेरेंट फोन का कॉन्सेप्ट ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले के होने से आता है. बाजार में Transparent OLED और Transparent LCD मौजूद हैं.
ये डिस्प्ले ट्रांसपेरेंट फोन के कॉन्सेप्ट को पूरा कर सकती हैं. लेकिन उसके बाद भी इसको बनाना काफी मुश्किलों से भरा हुआ है.
Phone को बनाने में बैटरी, मदरबोर्ड, कैमरा, स्पीकर और माइक्रोफोन का उपयोग होता है. ट्रांसपेरेंट फोन में इन पार्ट्स को छिपाना काफी मुश्किल काम होगा.
सालों से सोशल मीडिया पर ट्रांसपेरेंट फोन लॉन्च होने की वीडियो और फोटो आती रही है. असल में ये अफवाह हैं. अभी तक किसी कंपनी ने ट्रांसपेरेंट फोन के बारे में कुछ नहीं कहा है.
ट्रांसपेरेंट फोन से जुड़े सबसे बड़े सवालों में से एक उसकी कीमत है. इसके डिस्प्ले और इसमें इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.इसीलिए इसकी कीमत भी नहीं बताई जा सकती है.
चुनौतियों के बावजूद कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रांसपेरेंट फोन बनाया जा सकता है. भविष्य में हमें ट्रांसपेरेंट फोन देखने को मिल सकता है.
नए टेक वाले मोबाइल की चाहत रखने वालों के लिए बाजार में कई फोन मौजूद हैं जो कर्व्ड डिस्प्ले, लंबी बैटरी और अच्छे प्रोसेसर के साथ आते हैं. आप उनका चुनाव कर सकते हैं.