मार्च में किसान खेत में करें ये काम, बढ़ जाएगी खीरे और लौकी की उपज

18 March 2025

Bankatesh kumar

सर्दी खत्म हो गई है और अब गर्मी का आगमन हो गया है. इसके साथ ही मार्केट में हरी सब्जियों की मांग बढ़ गई है.

हरी सब्जियों की मांग

ऐसे में किसान अगर मार्च महीने में सब्जी की खेती करते हैं, तो उन्हें बंपर कमाई होगी, लेकिन उन्हें नीचे बताए गए टिप्स को अपनाना होगा.

बंपर कमाई

क्योंकि गर्मी के मौसम में ऐसी सब्जियां खाई जाती हैं, जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है. इससे शरीर ठंडा रहता है और गर्मी का असर नहीं पड़ता है.

गर्मी का असर

ऐसे भी सब्जियां स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती हैं. गर्मी में किसानों को सब्जी की खेती से अच्छी कमाई हो जाती है.

अच्छी कमाई

दरअसल, गर्मी के मौसम में खीरे की मांग ज्यादा रहती है. अगर किसान खीरे की बुवाई करते हैं, तो खेत में क्यारी बनाकर ही बीज बोएं.

बीज बोएं

इसमें लाइन से लाइन के बीच की दूरी डेढ़ मीटर होनी चाहिए, जबकि पौधे से पौधे के बीच 1 मीटर की दूरी रखें. इससे अच्छी उपज मिलेगी.

अच्छी उपज मिलेगी

वहीं, खीरे के बीज की बुवाई करने के 20 से 25 दिन बाद निराई-गुड़ाई जरूर करें. साथ ही ज्यादा गर्मी पड़ने पर हर हफ्तें सिंचाई भी करें.

हर हफ्तें सिंचाई

इसी तरह लौकी भी गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडा रखती है. यह सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है.

सेहत के लिए  अच्छा

अगर आप लौकी की बुवाई करना चाहते हैं, तो बिजाई से पहले बीज को 24 घंटे पानी में भिगो दें. इससे बीज जल्‍दी अंकुरित होते हैं और अच्छी पैदावार होगी.

अच्छी पैदावार