लू से बचाने के लिए गाय-भैंस को लिखाएं ये चारा, देने लगेंगी ज्यादा दूध

   05 April 2025

Bankatesh kumar

झुलसा देने वाली गर्मी की शुरुआत हो गई है. सुबह के 10 बजते ही गर्म हवाओं का दौर शुरू हो जाता है. इससे इंसान के साथ-साथ मवेशी भी परेशान हैं.

मवेशी भी परेशान

खास कर बढ़ती गर्मी का सबसे ज्यादा असर दुधारू मवेशियों के ऊपर देखने को मिल रहा है. कई पशुओं ने गर्मी के चलते दूध देना कम कर दिया है.

 दुधारू मवेशियों 

लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. आमतौर पर गर्मी के मौसम में गाय-भैंस कम दूध देने लगती हैं. लेकिन इसका भी समाधान है.

समाधान

अगर किसान गाय-भैंस के खानपान में सुधार करते हैं, तो दूध उत्पादन को बैलेंस ही नहीं, बल्कि बढ़ाया भी जा सकता है.

दूध उत्पादन 

कहा जा रहा है कि गर्मी के चलते दूध के उत्पादन में 25 से 30 फीसदी तक गिरावट आई है. साथ ही गर्मी के चलते पशुओं में नई बीमारियां भी पैदा हो रही हैं.

बीमारियां

पशु एक्सपर्ट का कहना है कि गर्मी के चलते पशुओं में श्वसन गति बढ़ जाती है. इससे वे हांफने लगते हैं. उनके शरीर में खनिज लवणों की कमी के चलते पीएच में बढ़ोतरी हो जाती है.

 पीएच में बढ़ोतरी

ऐसे में किसानों को अपने मवेशियों को 250 ग्राम गुड़ को 2 लीटर पानी में घोल कर रोज पिलाएं. इसके अलावा आप मल्टी विटामिन भी दुधारू मवेशियों को दे सकते हैं. इससे दूध का उत्पादन बढ़ जाएगा.

दुधारू मवेशियों 

साथ ही गर्मी से बचाने के लिए दुधारू मवेशियों को दिन में 2 बार पानी से नहलाएं. इससे लू लगने का का डर नहीं रहेगा.

गर्मी और लू

साथ ही आप लू से बचाने के लिए गाय-भैंस को छाया में बांधे. जरूरत पड़ने पर गौशाला में पंखा और कूलर भी लगा दें.

 गौशाला में पंखा और कूलर