फोन गुम या चोरी हो जाए तो सबसे पहले करें ये काम

23 April 2025

Pratik Waghmare

अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए, तो Google का "Find My Device" फीचर आपकी मदद कर सकता है. इससे आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं, लॉक कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर सारा डेटा मिटा सकते हैं. बशर्ते आपने पहले से यह फीचर ऑन किया हो.

Google

Find My Device को ऑन करने के लिए Settings खोलें, Google टैप करें, अगर All Services नाम पर टैप करें, Find My Device पर टैप करें, Use Find My Device टॉगल को ऑन रखें.

कैसे ऑन करें

किसी भी वेब ब्राउजर में जाएं- [google.com/android/find](https://google.com/android/find), उसी Google अकाउंट से लॉग इन करें जो खोए हुए फोन में था. आपके सभी डिवाइस दिखेंगे, खोया हुआ फोन सिलेक्ट करें और उसकी लोकेशन देखें. ध्यान दें.

फोन कैसे ढूंढें

अगर फोन का लोकेशन पास में दिखा रहा हो तो Play Sound फीचर से वह तेज आवाज करने लगेगा और आप उसे ढूंढ सकते हैं.

साउंड प्ले

अगर आपको लगता है कि फोन चोरी हो गया है,  तो आप उसे दूर से लॉक कर सकते हैं. एक मजबूत PIN, पासवर्ड या पैटर्न सेट करें ताकि कोई और उसे खोल न सके.

फोन लॉक करें 

अगर आप समझते हैं कि फोन वापस नहीं मिलेगा, तो आप Erase Device का ऑप्शन चुन सकते हैं. इससे फोन का सारा डेटा मिट जाएगा. ध्यान दें, एक बार डेटा मिटाने के बाद उसे वापस नहीं लाया जा सकता. अगर फोन मिल जाए तो भी.

डेटा मिटा दें 

फोन के फोटो, कॉन्टैक्ट्स और जरूरी डेटा का नियमित बैकअप लें. Google ड्राइव या किसी और क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें ताकि डेटा सुरक्षित रहे.

डेटा बैकअप लें