20 March 2025
Pradyumn Thakur
शाहरुख खान आज के दौर के सबसे सफल अभिनेता में से एक हैं. उनके फैंस केवल देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं.
आइए जानते हैं कि शाहरुख खान की पहली नौकरी कौन सी थी और उनकी सैलरी कितनी थी.
शाहरुख खान ने अपनी पहली नौकरी पंकज उधास के कन्सर्ट में की थी. शाहरुख खान कन्सर्ट में एक सहायक के रूप में काम कर रहे थे.
पंकज उधास के कन्सर्ट में शाहरुख खान को 50 रुपये की सैलरी मिली थी. शाहरुख खान ने इस कन्सर्ट में काम करके पहली बार पैसे कमाए थे.
इस घटना का जिक्र शाहरुख खान ने साल 2017 में अपनी फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान किया था.
शाहरुख खान ने बताया कि वह 50 रुपये लेकर ताज महल गए थे. लंबी बीमारी के कारण पंकज उधास का निधन 26 फरवरी को हुआ था.