कैसा होता था राजा-महाराजाओं का कूलर?

02 April 2025

Pradyumn Thakur

आज हमारे पास बहुत सारी सुविधाएं हैं. लेकिन 400-500 साल पहले ऐसा कुछ नहीं था.

बहुत सारी सुविधाएं हैं

आज अगर हमें गर्मी लगती है तो हम पंखों, एसी, कूलर आदि का इस्तेमाल करते है.

इन चीजों का करते है इस्तेमाल

ऐसे में आइए जानते है कि उस समय राजा-महाराजाओं का कूलर कैसा होता था.

कैसा होता था कूलर

राजा-महाराजाओं ने भी अपनी सुविधा के लिए कुछ तरीके बनाए थे. इस तस्वीर में दिखाया गया कि पुराने महल में एक खास सिस्टम था.

खास सिस्टम था

इस तस्वीर में दिख रहा है कि एक छोटी अलमारी जैसा बॉक्स है और इसमें सामने की तरफ हवा निकलने के लिए फ्रेम बना है.

अलमारी जैसा बॉक्स

अंदर केसर का पानी भरा जाता था और खस का पर्दा लगाया जाता था. ये खस उस पानी से भींग कर ठंडी हवाएं बाहर फेकता था.

केसर का पानी

पंखा घूमता था तो ठंडी हवा कमरे में आती थी. यह लगभग 500 साल पुराना कूलिंग सिस्टम आज भी लोगों को हैरान करता है.

ठंडी हवा कमरे में आती थी