Starlink के इंटरनेट स्पीड के सामने Jio, Airtel की हवा हो सकती है टाइट!

20 Nov 2024

Shashank Srivastava

टेस्ला, स्टारलिंक और एक्स के मालिक एनल मस्क सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के जरिये भारत में एंट्री कर सकते हैं.

एनल मस्क

स्टारलिंक सैटेलाइट के चलने वाला इंटरनेट सर्विस है जो यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट स्पीड ऑफर करती है.

स्टारलिंक

इसके आने के बाद यूजर बगैर किसी तार और टावर के हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस का लुत्फ उठा सकते हैं.

हाई स्पीड सर्विस

इसके अलावा इसकी पहुंच भी काफी व्यापक है. इसका फायदा उन क्षेत्रों के लोग भी उठा सकते हैं जहां इंटरनेट कनेक्शन नहीं है.

सभी को मिलेगा फायदा

अब बात करते हैं स्टारलिंक के स्पीड की. स्टारलिंक का दावा है कि वह 25mbps से 220mbps के बीच का इंटरनेट स्पीड प्रदान कर सकता है.

कितनी होगी स्पीड?

स्टारलिंक के दावा के आधार पर भारत में पहले से मौजूद सर्विसेज को देखें तो जियो और एयरटेल की एवरेज स्पीड से स्टारलिंक का काफी आगे है.

जियो-एयरटेल से तेज

स्टारलिंक के साथ अच्छी बात ये है कि यह सैटेलाइट दूसरे जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट में है. इसकी वजह से तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकती है.

कैसे मिल रही स्पीड?

कंपनी के मुताबिक, मौजूदा समय में अमेरिका के अलावा स्टारलिंक की उपलब्धता कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड, पुर्तगाल सहित 100 से अधिक देशों में है.

किन देशों में है स्टारलिंक?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो स्टारलिंक के इंटरनेट सर्विस की मेंबरशिप लेने की शुरुआती कीमत 1,58,000 रुपये हो सकती है.

कितना लगेगा पैसा?