10 साल में कितनी कम हो जाएगी 1 करोड़ की कीमत? यहां समझें

27 Aug 2024

VIVEK SINGH

आज 1 करोड़ रुपये बहुत लग सकता हैं, लेकिन भविष्य में महंगाई के कारण इसके मूल्य कम हो जायेंगे. 

समय के साथ मूल्य में कमी

महंगाई समय के साथ पैसों की कीमत  कम करती है, जिससे आज की रकम भविष्य में कम दिखती है.

 मूल्य में धीरे-धीरे कमी

 6% महंगाई दर के अनुसार, 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की कीमत घटकर 55.84 लाख रुपये रह जाएगी.

10 साल बाद कितनी होगी कीमत

20 साल बाद 1 करोड़ रुपये की कीमत 31.18 लाख रुपये हो जाएगी.

20 साल बाद कितनी होगी कीमत

 30 साल में 1 करोड़ रुपये की कीमत घटकर लगभग 17.41 लाख रुपये रह जाएगी.

30 साल बाद कितनी होगी कीमत

सावधानीपूर्वक रिटायरमेंट प्लानिंग जरूरी है क्योंकि महंगाई के कारण पैसे की वैल्यू लगातार घटती जाती है.

योजना की आवश्यकता

 6% रिटर्न वाला निवेश महंगाई की दर को पूरी तरह से खत्म कर सकता है, इसलिए सही निवेश विकल्प चुनना महत्वपूर्ण है.

निवेश पर विचार करें 

 महंगाई के प्रभाव से बचाने के लिए अपने रिटायरमेंट फंड के लिए लंबी अवधि के निवेश और योजनाएं बनाएं.

भविष्य की योजना बनाएं