WhatsApp में आए ये नए फीचर्स, आपने ट्राई किया क्‍या?

13 Dec 2024

Shashank Srivastava

WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में होती है. भारत में WhatsApp का कस्टमर बेस काफी मजबूत है.

WhatsApp

यहीं वजह है मेटा की यह कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए फीचर्स को जोड़ती रहती है.

नए अपडेट

उसी तर्ज पर कंपनी ने WhatsApp कॉलिंग और वीडियो एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए चार नए फीचर्स को जोड़ा है.

कॉलिंग फीचर्स

ग्रुप कॉल के दौरान अब यूजर के पास ग्रुप के सभी मेंबर्स को कॉल करने की जगह कस्टमाइज ढंग से पार्टिसिपेंट्स चुनने का विकल्प मिलेगा. जिसकी जरूरत है, उन्हें कॉल में एड किया जा सकता है.

ग्रुप कॉल में बेहतरी

इस फीचर की मदद से दूसरे मेंबर्स को परेशानी नहीं होगी जो ग्रुप में पहले से शामिल हैं.

नहीं होगा कोई परेशान

इसके साथ वीडियो कॉल के एक्सपीरिएंस को भी इंप्रूव किया गया है. वीडियो कॉल के दौरान यूजर अब इंस्टाग्राम की तरह फिल्टर ऐड कर सकते हैं.

वीडियो कॉल में बेहतरी

डेस्कटॉप पर कॉलिंग एक्सपीरिएंस को भी बेहतर किया गया है. इसकी मदद से अब जब कोई यूजर डेस्कटॉप पर कॉल वाले आइकन पर क्लिक करेगा. उसके सामने कई ऑप्शन आएंगे.

Desktop यूजर

यूजर उसमें कॉन्टैक्ट को कॉल करने के अलावा नया लिंक क्रिएट कर सकता है. इसके अलावा नए नंबर को भी डायल कर सकता है.

कॉल में कई ऑप्शन

इन सभी फीचर्स के अलावा WhatsApp ने टाइपिंग इंडिकेटर को भी बेहतर कर दिया है. इससे रियल टाइम में यूजर को दूसरे का टाइपिंग इंडिकेटर दिखेगा.

टाइपिंग इंडिकेटर