19 Dec 2024
Shashank Srivastava
वाट्सएप का इस्तेमाल दुनियाभर में काफी बड़े स्तर पर होता है. यहीं कारण है कि इसमें जोड़े गए किसी भी फीचर की जानकारी सभी को होनी चाहिए.
OpenAI का चैटबॉक्स ChatGPT अब वाट्सएप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है. इसके लिए यूजर्स को केवल एक नंबर डायल करना होगा.
कंपनी ने ऐलान किया है कि इसकी मदद से यूजर्स इन एप्लीकेशन चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इसकी मदद से आप बगैर किसी सर्च इंजन के, कुछ भी चैटजीपीटी से पूछ सकते हैं.
OpenAI की ओर से वाट्सएप इंटीग्रेशन को ग्लोबली रोल आउट कर दिया गया है. वहीं केवल US के यूजर्स के पास चैटजीपीटी से बात करने की भी सुविधा है.
फोन कॉल फीचर में एडवांस वॉइस मोड फीचर दिया गया है. साथ ही OpenAI का दावा है कि चैटजीपीटी को बगैर इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है.
हालांकि वाट्सएप वॉयस कॉल सर्विस को फिलहाल अमेरिका में ही लॉन्च किया गया है.
इस सर्विस को एक्टिव करने के लिए OpenAI सपोर्ट पेज पर जाएं. वहां पर सर्च ऑप्शन दिखेगा जहां कॉलिंग और मैसेजिंग चैटजीपीटी लिखा मिलेगा.
उसपर क्लिक करने के बाद क्यूआर कोड दिखेगा. उसे स्कैन करके आप सीधे वाट्सएप चैटजीपीटी पर चले जाएंगे.