14 Apr 2025
Shashank Srivastava
WhatsApp का इस्तेमाल भारत सहित दुनिया भर में काफी बड़े स्तर पर होता है. भारत में इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन का यूजर बेस सबसे ज्यादा है.
इतने बड़े यूजर बेस वाला एप्लीकेशन होने के नाते WhatsApp समय-समय पर नए फीचर्स को जोड़ता रहता है जिससे यूजर्स को आसानी होती रहे.
उसी कड़ी में पिछले कुछ समय से WhatsApp ने कई फीचर्स को अपने एप्लीकेशन में जोड़ा है. हम उन तमाम फीचर्स के बारे में आपको बताने वाले हैं.
अगर आपने वाट्सएप का नया वर्जन इंस्टॉल किया है तब आप ग्रुप चैट में ऑनलाइन यूजर्स के नंबर देख सकते हैं. ग्रुप चैट खोलने के बाद आपको ऊपर ऑनलाइन मेंबर्स के नंबर दिखेंगे.
नए वर्जन में वीडियो कॉल पर आप सामने वाले शख्स या खुद के वीडियो को जूम-इन और जूम-आउट भी कर सकते हैं. आप बैक कैमरे के जरिये भी जूम-इन कर सकते हैं.
एप्लीकेशन ने फ्रिीजिंग और कॉल ड्ऱॉप को कम करने के लिए अनपी रूटिंग तकनीक में सुधार किया है. यह इंटरनेट बैंडविड्थ के हिसाब से तुरंत एडजस्ट हो जाता है.
iOS यूजर्स सेटिंग के जरिये मैसेजिंग और कॉल के लिए WhatsApp को अपने डिफॉल्ट ऐप के तौर पर सेट कर सकते हैं.
ये बिल्कुल जीमेल वाला फीचर है. अब अपने मैसेज को बगैर भेजे किसी के चैट में लिखने पर वह ड्राफ्ट हो जाता है. आप उसे वापस से रिज्यूम कर यूजर को भेज सकते हैं.