24 Oct 2024
Shashank Srivastava
वाट्सएप का यूजर बेस काफी बड़ा है. केवल भारत में वाट्सएप के करोड़ों यूजर हैं.
इतने बड़े यूजर बेस होने की वजह से मेटा कंपनी की जिम्मेदारी भी बनती है कि वो समय-समय पर नए फीचर्स लॉन्च करती रहे.
उसी कड़ी में खबर आई है कि वाट्सएप जल्द ही अपने एप पर इंस्टाग्राम की तरह ही स्टेटस में गाने जोड़ने का विकल्प भी शामिल कर सकता है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वाट्सएप एंड्रॉयड एप के लिए इस फीचर को डेवलप करने की टेस्टिंग को जारी कर दिया है.
वाट्सएप के फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, मैसेजिंग एप्लीकेशन अपने बीटा वर्जन पर इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.
यूजर्स को यह विकल्प स्टेटस वाले पेज पर ही मिलेगा. वहां जब यूजर स्टेटस लगाने के लिए 'न्यू' पर क्लिक करेगा उसी में म्यूजिक आइकन बना हुआ मिलेगा.
उस आइकन पर क्लिक करके यूजर अपने पसंद के गाने को अपने स्टेटस पर लगा सकता है.
बता दें कि कंपनी की ओर से इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन फिर भी कयासों की मानें तो अगले कुछ अपडेट में ये सुविधा लोगों को मिल सकती है.