कब बदलना चाहिए खाने के डिब्बे, ये 5 संकेत दे रहे हैं आपको इशारा

21 March 2025

Pradyumn Thakur

प्लास्टिक के खाने के डिब्बे हर किचन में इस्तेमाल होते हैं. ये सस्ते और हल्के होते हैं.

हर किचन में होता है इस्तेमाल

लेकिन क्या आपने कभी खाने के डिब्बे के एक्सपायरी पर ध्यान दिया है. समय के साथ ये डिब्बे खराब हो जाते हैं.

एक्सपायरी पर रखे ध्यान

ऐसे में आइए आपको इन 5 संकेतों के बारे में बताते है. जो इस बात की गवाही देते है कि आपको अपने प्लास्टिक डिब्बे को फेंक देना चाहिए.

इन 5 संकेतों का रखे ध्यान

अगर आपके खाने के डिब्बे में दरारें, टूटा या मुड़ा हुआ है तो यह इस बात के संकेत है कि आपको उसे तुरंत ही फेंक देना चाहिए.  

तुरंत ही फेंक दे अपना डिब्बा

खाने के डिब्बे एक्सपायर होने पर उसमें खाने की गंध या दाग रहते हैं. ऐसे में आपको उस डिब्बे को बदल देना चाहिए.

गंध या दाग की है समस्या

अगर आपका ढक्कन ठीक से बंद नहीं होता है. ऐसे में आपको इसे इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए.

ढक्कन का ठीक से बंद न होना

अगर आपके डिब्बे की आयु 5 साल से अधिक है तो आप इसका इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पुराने डिब्बों में बैक्टीरिया पनप सकते हैं.

पनप सकते हैं बैक्टीरिया

पुराने या खराब डिब्बे आपके खाने को खराब कर सकते हैं. नए और सुरक्षित डिब्बों का इस्तेमाल करें.

नए डिब्बों का करें इस्तेमाल