21 Feb 2025
मार्केट का ऐसा बुरा हाल कि निवेशक मीम्स से बांट रहे हैं दर्द
– मार्केट: "तेरा कुछ नहीं हो सकता बेटा!" 😆
"मेरे शेयर गिर क्यों रहे हैं?"
– जब हर शेयर लाल निशान में नजर आए और लगने लगे कि यह दीवाली नहीं, होली है!
"इसे कहते हैं लाल किला!"
– निवेशक चार्ट देखते हुए: "भगवान, कोई संकेत दो!" 5 महीने से बुरा हाल
"Sell कर दूं या और गिरने दूं?" 🤔
– मजबूत दिल वाले निवेशक हमेशा होल्ड करने के मूड में!
"शेयर तो गिर रहा है, पर हम नहीं टूटेंगे!" 💪😂
– हर जगह: "डिप में खरीदो, घबराओ मत!"
"बाजार गिरते ही एक्सपर्ट्स के ज्ञान की बाढ़!" 🌊
– लोग: "भाई तूने बेच दिया?" 🤨 – मैं: "भाई मैंने तो किडनी गिरवी रखकर खरीदा है!" 😂
"बाजार गिरा नहीं कि WhatsApp ग्रुप एक्टिव!"
– जब शेयर खरीदा ₹1000 पर और गिरकर ₹800 हो गया.
"डिप खरीदने गए थे, पर और डूब गए!" 🏊♂️
– घरवाले जब निवेश सलाहकार बन जाते हैं!
"बाजार गिरा तो बीवी ने कहा – ‘मैंने कहा था न, फिक्स्ड डिपॉज़िट करवा लो!’" 😭😂 –
– मेरा पोर्टफोलियो 6 महीने से गिर रहा है! 😂
1. "बाजार गिरने पर दोस्त: ‘अभी मत बेच, ये शॉर्ट टर्म गिरावट है।’" 🤡