कब होंगे आपके पैसे दोगुने? लगाएं ये फॉर्मूला

25 Sept 2024

DEVESH PANDEY

किसी भी निवेश की रााशि के बारे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह कितने दिनों में दोगुनी हो जाएगी. इसका अनुमान रूल ऑफ 72 के तहत लगाया जा सकता है. 

किस नियम के तहत पता लगाते हैं

इसके जरिए किसी भी जमा राशि पर मिलने वाले सालाना ब्याज पर यह अनुमान लगाया जाता है कि वह राशि कितने वर्षों में दोगुनी हो जाएगी.

रूल ऑफ 72 क्या है

अगर आपने 10000 रुपये जमा किए हैं. उस पर आपको 12 फीसदी का ब्याज मिल रहा है तो वह राशि 6 वर्षों में दोगुनी हो जाएगी.

कैसे लगाते हैं अनुमान

जैसे 12 फीसदी का ब्याज किसी राशि पर मिल रहा है तो उसे 72 से डिवाइड कर देंगे. 72/12 करने पर 6 आएगा. इसका मतलब यह हुआ कि राशि 6 वर्षों में दोगुनी हो जाएगी.

कैसे काउंट करेंगे

रूल ऑफ 72 के तहत राशि को काउंट को करने का तरीका बहुत आसान है. हालांकि, इसमें सिर्फ चक्रवृद्धि ब्याज पर मिलने वाले निवेश पर ही अनुमान लगाया जा सकता है.

सिंपल है कैलकुलेशन का तरीका