05 April 2025
Pradyumn Thakur
भारत सरकार टकसाल (IGM) मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में स्थित है.
IGM सोने के सिक्कों को बनाने का काम करता है. IGM की मिंट्स में सोने की शुद्धता जांचने की सुविधा भी होती है.
मुंबई मिंट में सोने को 999.9 शुद्धता तक तैयार किया जाता है. कोलकाता मिंट पदकों का निर्माण भी करता है.
सोने के सिक्कों को SPMCIL द्वारा मिंट किया जाता है.SPMCIL को गोल्ड कॉइन बनाने में लचीलापन मिलता है.
इंडिया गोल्ड कॉइन विभिन्न शहरों में उपलब्ध है. भारत में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और अन्य शहरों में गोल्ड कॉइन मिलता है.
MMTC-पैंप पर्यावरण का ध्यान रखते हुए गोल्ड कॉइन बनाता है. मुंबई मिंट में सोने के सिक्कों के विभिन्न आकार तैयार होते हैं.
सोने के सिक्कों की शुद्धता की जांच मुंबई और कोलकाता मिंट्स में की जाती है.
भारत सरकार मिंट में सोने की सिक्कों का उत्पादन हाई क्वालिटी के साथ किया जाता है.