भारत में कहां और कैसे तैयार होता है 'GOLD Coin'

05 April 2025

Pradyumn Thakur

भारत सरकार टकसाल (IGM) मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में स्थित है.

भारत सरकार टकसाल

IGM सोने के सिक्कों को बनाने का काम करता है. IGM की मिंट्स में सोने की शुद्धता जांचने की सुविधा भी होती है.

IGM की मिंट्स

मुंबई मिंट में सोने को 999.9 शुद्धता तक तैयार किया जाता है. कोलकाता मिंट पदकों का निर्माण भी करता है.

मुंबई मिंट

सोने के सिक्कों को SPMCIL द्वारा मिंट किया जाता है.SPMCIL को गोल्ड कॉइन बनाने में लचीलापन मिलता है.

गोल्ड कॉइन

इंडिया गोल्ड कॉइन विभिन्न शहरों में उपलब्ध है. भारत में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और अन्य शहरों में गोल्ड कॉइन मिलता है.

इन शहरों में है उपलब्ध

MMTC-पैंप पर्यावरण का ध्यान रखते हुए गोल्ड कॉइन बनाता है. मुंबई मिंट में सोने के सिक्कों के विभिन्न आकार तैयार होते हैं.

पर्यावरण का रखते ध्यान

सोने के सिक्कों की शुद्धता की जांच मुंबई और कोलकाता मिंट्स में की जाती है.

यहां होती है जांच

भारत सरकार मिंट में सोने की सिक्कों का उत्पादन हाई क्वालिटी के साथ किया जाता है.

हाई क्वालिटी