20 Feb 2025
Vivek Singh
EVs की mileage आमतौर पर City में बेहतर होती है. इसका कारण regenerative braking, कम speed और aerodynamics का कम असर है, जिससे शहर में कम battery खर्च होती है.
City में EVs बार-बार रुकती और चलती हैं, जिससे regenerative braking बैटरी को चार्ज करने में मदद करती है. इससे EVs की range बढ़ जाती है और energy बचती है.
Highway पर तेज स्पीड के कारण हवा का दबाव (aerodynamic drag) बढ़ जाता है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है. EVs को कम स्पीड पर ज्यादा efficiency मिलती है.
Highway पर लगातार power चाहिए होती है, जबकि regenerative braking का ज्यादा इस्तेमाल नहीं हो पाता. इससे battery consumption बढ़ जाता है और range घट जाती है.
Chevrolet Bolt EV की city mileage 255 miles है, लेकिन highway पर यह घटकर 217 miles हो जाती है. यह दिखाता है कि EVs शहर में ज्यादा दक्ष होती हैं.
Nissan Leaf की EPA-rated efficiency भी city में ज्यादा होती है. इसका मतलब है कि ज्यादातर EV models शहर की ड्राइविंग के लिए ज्यादा बेहतर होते हैं.
City में कम speed से battery consumption कम होता है. जबकि petrol/diesel cars भीड़भाड़ में ज्यादा fuel खर्च करती हैं, EVs की efficiency बेहतर रहती है.
Highway पर लगातार high speed चलाने से battery drain जल्दी होता है. Regenerative braking कम होने से energy वापस नहीं बनती और mileage कम हो जाती है.
Highway पर moderate speed रखें, cruise control का इस्तेमाल करें और बैटरी को precondition करें. सही तरीके से charging stops प्लान करके range anxiety से बच सकते हैं.