24 March 2025
Soma Roy
सोने की कीमत उसका वजन और शुद्धता देखकर तय होती है. दुनिया में इसकी शुद्धता को अलग-अलग तरीकों से नापते हैं. सबसे ज्यादा शुद्ध सोना किस देश में मिलता है, देखें टॉप देशों की लिस्ट.
सोने की शुद्धता के मामले में ये देश टॉप पर है. स्विट्जरलैंड में सोने को "फाइननेस" में नापते हैं, और 999.9 फाइननेस यानी 99.99% शुद्ध सोना. यहां की कंपनियां जैसे PAMP और वालकांबी दुनिया भर में सबसे प्योर बोल्ड बार और सिक्के बनाती हैं.
स्विट्जरलैंड
कनाडा भी शुद्ध सोने का बड़ा खिलाड़ी है. यहां सोना कैरट में नापते हैं. 24 कैरट यानी 99.99% शुद्ध सोना मिलता है. कनाडाई गोल्ड मैपल लीफ सिक्का दुनिया भर में निवेशकों की पहली पसंद है.
कनाडा
ऑस्ट्रेलिया में भी 24 कैरट सोना यानी 99.99% वाला शुद्ध माना जाता है. ऑस्ट्रेलियन गोल्ड सिक्के अपनी शुद्धता और खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया
अमेरिका में सोने को 10, 14, 18, 22 और 24 कैरट में नापते हैं. यहां भी 99.9% सोना सबसे शुद्ध होता है. अमेरिकन गोल्ड ईगल सिक्का शुद्धता में मशहूर है.
अमेरिका
यहां सोने को 9, 14, 18 और 22 कैरट में नापते हैं. 22 कैरट यहां सबसे आम है, जो 91.67% शुद्ध होता है. दक्षिण अफ्रीका का क्रुगेररैंड सिक्का काफी पॉपुलर है.
दक्षिण अफ्रीका
यहां सोना ज्यादातर 22 कैरट में यूज होता है, जो 91.67% शुद्ध है. गहनों के लिए ये पॉपुलर है, लेकिन 18 और 24 कैरट भी मिलता है. 24 कैरट यानी 99.9% शुद्ध सोना यहां सिक्कों या गोल्ड बार में देखने को मिलता है.
भारत
चीन में भी 24 कैरट सोना मिलता है, जो 99.99% शुद्ध होता है. यहां कुछ खदानों से निकला सोना इतना शुद्ध होता है कि दुनिया में इसकी बराबरी कम ही हो पाती है.
चीन