जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल खेला जाएगा? उस स्टेडियम का कौन है मालिक

09 March 2025

Pradyumn Thakur

भारत और न्यूजीलैंड दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक-दूसरे के सामने होंगी.

भारत और न्यूजीलैंड

ऐसे में आइए जानते है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का मालिकाना हक किसके पास है.

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का मालिकाना हक दुबई प्रॉपर्टीज के पास है.

किसके पास है मालिकाना हक

यह दुबई होल्डिंग का हिस्सा है. दुबई होल्डिंग के CEO खालिद अल मलिक हैं.

दुबई होल्डिंग का है हिस्सा

यह स्टेडियम दुबई स्पोर्ट्स सिटी में स्थित है. यह साल 2009 में बना था. इसका डिजाइन आधुनिक तकनीक से किया गया है.

दुबई स्पोर्ट्स सिटी में है स्थित

इस स्टेडियम में 25,000 सीटों की क्षमता है. यह स्टेडियम "रिंग ऑफ फायर" लाइटिंग सिस्टम के लिए फेमस है.

इतनी सीटों की है क्षमता

इस मैदान में कई रिकॉर्ड टूटे हैं. क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पाकिस्तान टीम के लिए घरेलू स्टेडियम रहा है.

कई रिकॉर्ड टूटे