इन 10 IPOs का रहा जलवा, सबसे ज्‍यादा हुआ सब्‍सक्राइब

05 सितंबर, 2024

Devesh pandey

लेटेन्ट व्यू एनालिटिक्स के आईपीओ को सबसे ज्यादा 326.49 गुना सब्सक्राइव किया गया. इसका लिस्टिंग गेन 160 फीसदी रहा.

लेटेन्ट व्यू एनालिटिक्स

दूसरे नंबर पर विभोर स्टील का आईपीओ रहा, जिसे 304.26 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसके प्रति आईपीओ का प्राइस बैंड 151 रुपये था. इसका लिस्टिंग गेन 181.46 फीसदी रहा.

विभोर स्टील

इसका आईपीओ 304.26 गुना सब्सक्राइब हुआ. साथ ही लिस्टिंग गेन 171.43 फीसदी रहा.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी

इसका सब्सक्रिप्शन 219.04 गुना रहा. इसका आईपीओ 67.77 फीसदी के साथ 760 रुपये पर लिस्ट हुआ.

टेगा इंजस्ट्रीज 

इसका आईपीओ 200.79 गुना सब्सक्राइब हुआ और 82.61 के गेन के साथ 1050 रुपये पर लिस्ट हुआ.

MTAR टेक्नोलॉजी

इसका कुल सब्सक्रिप्शन 198.02 गुना हुआ. साथ ही आईपीओ 75.35  के गेन के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Mrs. वेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज

इसके आईपीओ को 180.36 गुना  सब्सक्राइब किया गया और लिस्टिंग गेन 95 फीसदी रहा.

टल्वा चिंतन फॉर्मा 

नजारा टेक्नोलॉजीस का आईपीओ 175.46 गुना सब्सक्राइब हुआ और लिस्टिंग गेन 80.74 फीसदी रहा.

नजारा टेक्नोलॉजीस

मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ 173.23 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसका लिस्टिंग गेन 98.18 फीसदी रहा.

मोतीसंस ज्वैलर्स

इसका आईपीओ 168.35 गुना  सब्सक्राइब किया गया और गेन लिस्टिंग 117.59 फीसदी रहा.

यूनिकॉमर्स ई- Solutions