किस बॉल से होते हैं IPL के मैच, जानें कितनी है इसकी कीमत

19 March 2025

VIVEK SINGH

IPL में Kookaburra Turf White बॉल का इस्तेमाल किया जाता है. यह प्रीमियम क्वालिटी का सफेद रंग का बॉल है, जिसे खासतौर पर T20 मैचों के लिए डिजाइन किया गया है. 

कौन सा बॉल इस्तेमाल होता है?

इस बॉल की कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच होती है. इसकी हाई क्वालिटी और मजबूत बनावट इसे महंगा बनाते हैं.  

 कीमत कितनी होती है?

इस बॉल में चार-पीस कंस्ट्रक्शन और पांच-लेयर का क्विल्टेड सेंटर होता है, जो इसे बेहतर ग्रिप और लंबी उम्र देता है.  

क्यों चुनी जाती है  ये बाल ?

IPL मैच दिन और रात दोनों समय खेले जाते हैं. सफेद रंग बॉल को फ्लडलाइट्स में बेहतर दिखाई देता है.  

 क्यों हैं सफेद रंग

यह बॉल Waterproof होती है, जिससे यह नमी वाले इलाकों में भी समान प्रदर्शन देती है. यह IPL के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मैच भारत के अलग-अलग मौसम में खेले जाते हैं.  

वाटर प्रूफ 

इसका वजन 156-162 ग्राम होता है, जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए आइडियल बैलेंस प्रदान करता है.  

वजन और बैलेंस

Kookaburra बॉल ऑस्ट्रेलिया में बनती  है और इसकी फाइन स्टिचिंग इसे लंबा टिकाऊ बनाती है. यह बॉल One Day और T20 इंटरनेशनल मैचों में 100 फीसदी  उपयोग होती है.  

ऑस्ट्रेलियाई क्वालिटी

इसके बेहतरीन ग्रिप, बैलेंस, और जलरोधी क्षमता के कारण यह IPL के लिए सबसे सही बॉल मानी जाती है. यही कारण है कि यह महंगी होने के बावजूद टूर्नामेंट में इस्तेमाल की जाती है.

 आईपीएल के लिए परफेक्ट चॉइस