12 Sep 2024
Pradyumn Thakur
आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लगभग काम हम इंटरनेट या कॉल पर करते है.
ऐसे में आप कोई भी सर्विस प्रोवाइडर को चुनने से पहले उसके नेटवर्क की जांच परताल जरूर करते होंगे. हाल ही के दिनों में सर्विस प्रोवाइडर ने मोबाइल रिचार्ज को महंगा कर दिया है.
कई बार इंटरनेट स्लो होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आपके कई सारे काम पेंडिंग रह जाता होगा.
ऐसे में आईए जानते है कि आप जहां रहते है, वहां किसका नेटवर्क बेस्ट है.
दिग्गज कंपनी जियो, एयरटेल, वीआई सिम कार्ड यूजर्स nperf और Opensignal की मदद से ऑनलाइन मोबाइल नेटवर्क का पता लगा सकते हैं.
nperf और Opensignal की मदद से ऑनलाइन मोबाइल नेटवर्क का पता लगने के बाद आप उस कंपनी का सिम कार्ड खरीद लें
Open Signal एक मोबाइल ऐप है, वही nperf एक वेबसाइट है, जिसकी मदद से नेटवर्क का पता लगा सकते हैं.