किस देश के पास है सबसे ज्‍यादा तेल?

इस देश के पास है सबसे ज्यादा पेट्रोल, सउदी-कुवैत भी लगेंगे छुटकू

25 March 2025

Soma Roy

image (24)
money9
red and black metal tower during sunset

क्रूड ऑयल दुनिया का सबसे बड़ा ईंधन और एनर्जी का स्रोत है. 2020 में हर दिन करीब 8.86 करोड़ बैरल ऑयल इस्तेमाल हुआ, जो दुनिया की कुल प्राइमरी एनर्जी का 30.1% था. इसके बिना दुनिया थम-सी जाएगी.

सबसे बड़ा स्रोत 

a group of oil pumps sitting on top of a field

ऑयल रिजर्व यानी वो कच्चा तेल जो अभी जमीन में है, जिसे मौजूदा टेक्नोलॉजी से निकाला जा सकता है. हर देश के पास इसका अलग-अलग स्टॉक है. आज हम आपको बताएंगे वेनेजुएला में कितना तेल है.

ऑयल रिजर्व क्या होता है?

image

वेनेजुएला के पास दुनिया में सबसे ज्यादा ऑयल रिजर्व हैं. उसके पास 300 अरब बैरल से भी ज्यादा तेल है. ये किसी खजाने से कम नहीं है.

वेनेजुएला है नंबर वन

सऊदी अरब 267 अरब बैरल के साथ दूसरे नंबर पर है. ये भी ऑयल का सुपरपावर देश है, दुनियाभर में इसका जलवा अलग ही है.

सऊदी अरब है नंबर टू

वेनेजुएला में सबसे ज्‍यादा ऑयल होने के बावजूद वहां की इकॉनमी लड़खड़ा रही है. तेल का खजाना होते हुए भी वे इसका फायदा नहीं उठा पा रहें, क्‍योंकि वहां से तेल निकालना महंगा है.

वेनेजुएला की मुश्किल

वेनेजुएला का ज्यादातर तेल समुद्र के नीचे या जमीन में बहुत गहराई पर है. वो गाढ़ा भी है, तो उसे निकालना महंगा पड़ता है. 

गहराई पर मौजूद है तेल 

सऊदी अरब में तेल जमीन पर और सतह के करीब है. इसे निकालना आसान और सस्ता है, जिससे देश को मुनाफा भी जबरदस्त मिलता है.

सऊदी का तेल सतह पर 

ऑयल रिजर्व के मामले में कुवैत चौथे नंबर पर है. यहां 101,500 मिलियन बैरल का तेल है. इसके बावजूद ये वेनेजुएला से पीछे है.

कुवैत में कितना तेल