दुनिया के किस देश में है सबसे अधिक एयरपोर्ट, जाने भारत में इसकी संख्या कितनी है?

19 Sep 2024

Pradyumn Thakur

आज लगभग पूरी दुनिया के लोग बड़े सफर में फ्लाइट्स का इस्तेमाल करते है. ऐसे में आईए जानते है कि किस देश के पास सबसे अधिक एयरपोर्ट है.

फ्लाइट्स का इस्तेमाल करते है

सबसे अधिक एयरपोर्ट के मामले में अमेरिका सबसे टॉप पर है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 15,873 एयरपोर्ट है.

अमेरिका

जिस तरीके से इकोनॉमी के मामले में अमेरिका के सामने दूर दूर तक कोई नहीं है. वैसे ही एयरपोर्ट के मामले में भी अमेरिका के आसपास कोई नहीं है.

सबसे टॉप पर है अमेरिका

एयरपोर्ट के संख्या के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर है. ब्राज़ील के पास कुल 4,919 एयरपोर्ट है.

ब्राज़ील

एयरपोर्ट के संख्या के मामले में ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 2,180 एयरपोर्ट है.

ऑस्ट्रेलिया

अगर बात मेक्सिको कि करें तो एयरपोर्ट के संख्या के मामले में मेक्सिको चौथे नंबर पर है. मेक्सिको में कुल 1,485 एयरपोर्ट है.

मेक्सिको

कनाडा में कुल 1,425 एयरपोर्ट है. इसी के साथ कनाडा एयरपोर्ट के संख्या के मामले में पांचवें नंबर पर है.

कनाडा

बात अगर इंडिया कि करें तो इंडिया के पास 311 एयरपोर्ट हैं. इसकी जानकारी CIA World Factbook ने जारी किया है.

इंडिया