15 JAN 2025
Vinayak singh
2024 में डॉलर के मुकाबले सबसे ज्यादा नाइजीरिया की करेंसी में गिरावट हुई है. नाइजीरिया की करेंसी 2024 में 42.6 फीसदी गिरी है.
नाइजीरिया के बाद दूसरे नंबर पर इजिप्ट है. इजिप्ट की करेंसी में भी 2024 में गिरावट देखने को मिली है. 2024 में इसकी करेंसी 39.1 फीसदी गिरी है.
इजिप्ट के बाद ब्राजील का नंबर है, जिसकी करेंसी में सबसे ज्यादा गिरावट हुई है. ब्राजील की करेंसी 2024 में 21.5 फीसदी गिरी है.
रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगे हैं और 2024 में इसकी करेंसी में भी गिरावट हुई है. रूस की करेंसी 2024 में 21.4 फीसदी गिरी है.
मैक्सिको, अमेरिका का पड़ोसी है, और डॉलर के मुकाबले इसकी करेंसी में भी काफी गिरावट हुई है. 2024 में मैक्सिको की करेंसी 18.6 फीसदी गिरी है.
तुर्की की करेंसी लिरा में भी काफी गिरावट हुई है. डॉलर के मुकाबले इसकी करेंसी 2024 में 16.7 फीसदी गिरी है. तुर्की इस लिस्ट में छठे नंबर पर है.
साउथ कोरिया इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है. इसकी करेंसी 2024 में 12.3 फीसदी गिरी है. साउथ कोरिया उन देशों में शामिल है, जिनकी करेंसी डॉलर के मुकाबले गिरी है.
पोलैंड इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है. 2024 में पोलैंड की करेंसी 4.7 फीसदी गिरी है. पोलैंड की करेंसी भी 5 फीसदी से कम गिरी है.
भारत और चीन इस लिस्ट में संयुक्त रूप से 13वें नंबर पर हैं, जिनकी करेंसी में सबसे कम गिरावट हुई है. भारत और चीन की करेंसी 2024 में 2.8 फीसदी गिरी है.
भारत और चीन इस लिस्ट में संयुक्त रूप से 13वें नंबर पर हैं, जिनकी करेंसी में सबसे कम गिरावट हुई है. भारत और चीन की करेंसी 2024 में 2.8 फीसदी गिरी है.