20 Nov 2024
Shashank Srivastava
भारत में बड़े स्तर पर लोग यात्रा करते हैं. यहीं कारण है कि रेलवे स्टेशन नेटवर्क के मामले में भारत का नाम टॉप 5 देशों में शामिल है.
इसी तरह भारत में कुल 137 एयरपोर्ट हैं. जिसमें से घरेलू एयरपोर्ट की संख्या 103 है, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 24 और कस्टम एयरपोर्ट की संख्या 10 है.
भारत के हर राज्य में एयरपोर्ट है. कुछ साल पहले तक सिक्किम इस सूची से बाहर था. यानी सिक्किम में एयरपोर्ट नहीं था.
लेकिन 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पाक्योंग हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था.
ड्रुक एयर और स्पाइस जेट ने पाक्योंग के लिए अपनी उड़ानें भी शुरू कर दी है. नए एयरपोर्ट के बाद यहां पहुंचना और भी आसान हो गया है.
मालूम हो कि ये एयरपोर्ट, सिक्किम की राजधानी गंगटोक से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
सिक्किम का यह एयरपोर्ट भारत के पांच ऊंचाई पर स्थित हवाई अड्डों में से एक है. यह एयरपोर्ट, 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा, 10 एयरपोर्ट हैं. वहीं सिक्किम में सबसे कम, 1 एयरपोर्ट है.