29 Oct 2024
Yateendra Lawaniya
ऑगमोंट गोल्डटेक, एमएमटीसी पैम्प, डिजिटल गोल्ड इंडिया तीन कंपनियां हैं, जो देश में फिनटेक प्लेटफॉर्म और ज्वैलर्स के जरिये डिजिटल गोल्ड मुहैया कराती हैं.
भारत में तमाम एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (एएमसी) गोल्ड ईटीएफ मुहैया कराती हैं. फिलहाल, देश में 17 गोल्ड ईटीएफ निवेश के लिए खुले हैं.
डिजिटल गोल्ड खरीदना आसान है. गोल्ड ईटीएफ स्टॉक एक्सचेंज से खरीदने के लिए डीमैट खाते की जरूरत होती है.
सुरक्षा के लिहाज से देखें, तो गोल्ड ईटीएफ ज्यादा सुरक्षित है. यह पूरी तरह सेबी रेग्यूलेटेड है. जबकि, डिजिटल गोल्ड अनरेग्यूलेटेड है.
डिजिटल गोल्ड में महज 1 रुपये का भी निवेश किया जा सकता है. वहीं, गोल्ड ईटीएफ में 1 यूनिट की कीमत 1 ग्राम सोने के बराबर होती है.
डिजिटल गोल्ड को जिस प्लेटफॉर्म से खरीदा जाए वहीं, बेचा जा सकता है. वहीं, गोल्ड ईटीएफ एक्सचेंज पर एक्टिवली ट्रेड होते हैं.
डिजिटल गोल्ड पर 3% जीएसटी, प्लेटफॉर्म स्टोरेज फीस और इंश्योरेंस देना पड़ता है. वहीं, ईटीएफ पर 0.5% का Recurring expense व ट्रांजेक्शन शुल्क लगता है.
डिजिटल गोल्ड को आसानी से फिजिकल गोल्ड के तौर पर हासिल कर सकते हैं. लेकिन, ईटीएफ को फिजिकल गोल्ड में नहीं बदला जा सकता है.
अगर डिजिटल गोल्ड को 2 साल होल्ड करने के बाद बेचा जाता है, तो 12.5%. टैक्स लगता है. इतना ही टैक्स गोल्ड ईटीएफ पर भी लगता है.