फैब्रिक सोफा और लेदर सोफा में कौन है सबसे बेहतर? किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा

09 March 2025

Pradyumn Thakur

किसी भी घर के इंटीरियर में सोफा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

इंटीरियर में अहम रोल

ऐसे में आइए आइए आपको बताते है फैब्रिक सोफा और लेदर सोफा में क्या अंतर है. इन दोनों में कौन है सबसे बेहतर.

फैब्रिक सोफा और लेदर सोफा

फैब्रिक सोफा आरामदायक और गर्म होते हैं. वहीं लेदर सोफा टिकाऊ होते हैं और समय के साथ बेहतर होते हैं.

ये हैं फायदे

फैब्रिक सोफा ज्यादा धूल और दाग को सोखते हैं. वहीं लेदर को साफ करना आसान होता है.

लेदर को साफ करना है आसान

लेदर सोफा हाई-एंड और शानदार लुक देते हैं. फैब्रिक सोफा ज्यादा रंगों और डिजाइनों में मौजूद होते हैं.

शानदार लुक से है लैस

लेदर सोफा की कीमत ज्यादा होती है. साथ ही ये लंबे समय तक चलता है.वहीं फैब्रिक सोफा सस्ते होते हैं. हालांकि ये जल्दी खराब हो सकते हैं.

ज्यादा होती है कीमत

पालतू जानवरों और बच्चों के लिए लेदर सोफा ज्यादा बेहतर होते हैं. फैब्रिक सोफा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है.

देखभाल की होती है जरूरत

लेदर सोफा को धूप से बचाना पड़ता है. लेदर सोफा गर्मी में ज्यादा गरम और सर्दी में ठंडे हो सकते हैं.

धूप से पड़ता है बचाना