9 Dec, 2024
Soma Roy
दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो बेशकीमती हैं, इन्हें खरीदना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है, ऐसी ही चीजों में शुमार है अफ्रीकन ब्लैकवुड.
अफ्रीकन ब्लैकवुड एक खास तरह की लकड़ी होती है. ये दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी मानी जाती है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अफ्रीकन ब्लैकवुड के एक किलोग्राम की कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपये बताई जाती है.
इस पेड़ को विकसित होने में 60 साल का समय लगता है. यह पेड़ दुनिया के 26 देशों में पाया जाता है.
ब्लैकवुड पेड अफ्रीकी महाद्वीप में पाया जाता है, इसकी औसत लंबाई 25 से 40 फीट तक होती है.
इस लकड़ी का इस्तेमाल ज्यादातर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाने में किया जाता है. इससे तैयार इंस्ट्रूमेंट काफी अच्छे होते हैं.
ब्लैकवुड के अलावा भारत में पाई जाने वाली चंदन की लकड़ी भी काफी महंगी बिकती है.
इसका उत्पादन कम होने से महंगा हो गया है. इस पेड़ के एक किलोग्राम लकड़ी की कीमत करीब 15 से 20000 रुपये होती है.
चंदन का इस्तेमाल कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में जमकर होता है. इसकी मुलायम और लंबे समय तक टिकने वाली खुशबू के लिए इसका इस्तेमाल होता है.