13 April 2025
Satish Vishwakarma
अगर आपके किचन गार्डन में अचानक सांप दिखे लेकिन आपको उसे भगाने की तरकीब याद नहीं आ रही है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों को अपने किचन गार्डन में लगाने की सलाह देंगे, जिन्हें लगाने के बाद आपके किचन गार्डन में सांप नहीं दिखेगा.
ये पौधे न सिर्फ आपको सांप के डर से निजात दिलाएंगे, बल्कि आपके किचन गार्डन की शोभा भी बढ़ाएंगे. दरअसल, ये पौधे कई तरह की तीखी गंध छोड़ते हैं, जो सांपों को दूर करने का कारगर उपाय है. चलिए जानते हैं.
सांप को रखेगा दूर
लेमनग्रास एक ऊंची घास है जिसमें बहुत अधिक सिट्रोनेला होता है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से मच्छर भगाने वाली दवा बनाने में किया जाता है. लेमनग्रास में एक बहुत ही मजबूत साइट्रस सुगंध होती है जो सांपों को घृणित लगती है.
लेमनग्रास
लहसुन अपनी दुर्गंध के लिए मशहूर है और हैरानी की बात यह है कि यही दुर्गंध सांपों को भी दूर भगाती है. जब लहसुन को कुचला जाता है, तो उसमें से एक प्राकृतिक रसायन निकलता है जो सांपों को परेशान करता है.
लहसुन
लहसुन की तरह ही प्याज में भी सल्फर यौगिक होते हैं जो सांपों को नापसंद होते हैं. ये यौगिक गंध अवरोध पैदा करते हैं जो सांपों को अप्रिय लगता है. सांपों को अपने परिसर से दूर भगाने के लिए अपने परिसर के कुछ हिस्सों में प्याज लगाएं.
प्याज
इसे स्नेक प्लांट के नाम से भी जाना जाता है. मदर-इन-लॉ टंग को इसकी मजबूत खड़ी पत्तियों से पहचाना जा सकता है, जो सांपों के लिए बेहद अप्रिय रेंगने की जगह बनाती हैं. पौधे में एक तेज गंध भी होती है जो सांपों को इसके आस-पास कहीं भी रेंगने से रोक सकती है.
मदर-इन-लॉ टंग
मुगवर्ट एक प्राचीन लोक उपचार है और इसे सांप भगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसकी तीखी, तेज गंध ऐसी जगह बनाती है जहां सांप नहीं रहना चाहते, इसलिए उन्हें मुगवर्ट से दूर रखा जाता है.
मुगवर्ट
वर्मवुड एक दूसरी जड़ी-बूटी है जिसकी बहुत तेज, लगभग कड़वी गंध तीखापन पैदा करती है. तीखापन दर्शाता है कि वर्मवुड सभी प्रकार के कीटों, यहां तक कि साँपों को भी दूर रखने में अच्छा काम करता है.
वर्मवुड
तुलसी घर की रसोई में इस्तेमाल होने वाली जड़ी-बूटी है, लेकिन कुछ प्रजातियां, जैसे कि पवित्र तुलसी (ओसीमम टेनुइफ्लोरम), सांपों को दूर रखने में कारगर साबित हुई हैं.
तुलसी